किशनगंज :टेढागाछ प्रखंड में शिविर के माध्यम से लोगों को दिया जा रहा कोरोना का टीका

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र मे शुक्रवार को 251 लोगों को कोरोना का टीका दिया गया, और मौके पर कोरोना की जांच भी की गई। प्रखंड के सभी पंचायतों में लगाया जा रहा है कोरोना का टीका , शिविर लगने से ग्रामीणों में है खुशी ,लोग शिविरों में आकर हंसी खुशी के साथ लेरहे हैं कोरोना का टीका, समाज के बुद्धिजीवी वर्ग लगातार लोगों को टीका लगाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।जागरूकता अभियान में शिक्षक ,सेविका, जीविका दीदी, आशा कार्यकर्ता, प्रखंड व पंचायत के सभी प्रतिनिधि ,शिक्षाविद, विभागीय करमचारी, अधिकारी वर्ग को लगाया गया है। जिसका असर अब दिखाई देने लगा है ।






प्रखंड विकास पदाधिकारी गुलजारी कुमार पंडित द्वारा वैक्सीनेशन एवं जांच शिविरों का लगातार समय समय पर जायजा लिया जा रहा है। प्रखंड विकास पदाधिकारी गुलजारी कुमार पंडित ने बताया कि लोगों में कोरोना का टीका लगाने को लेकर जागृति आई है। टीकाकरण का रफ्तार पहले से बढ़ रहा है। प्रखंड के सभी पंचायतों में अब शिवरों के माध्यम से कोरोना का टीका लगाया जाएगा । डाकपोखर पंचायत, मटियारी पंचायत, झुनकी मुसहरा आदि जगहों पर टीका एक्सप्रेस के माध्यम से भी लोगों को कोरोना का टीका व कोरोना का जाँच किया गया ।जिसके वजह से पहले से स्थिति में सुधार हुआ है।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

किशनगंज :टेढागाछ प्रखंड में शिविर के माध्यम से लोगों को दिया जा रहा कोरोना का टीका