किशनगंज :सड़क पर सुखाए जा रहे मक्के की फसल को पुलिस द्वारा हटवाया गया

SHARE:

किशनगंज /पोठिया/इरफान आलम

सड़क पर किसानों द्वारा मक्का सुखाने से वाहन चालकों एवं राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है ।जिसकी शिकायत लोगो द्वारा प्रशासन से किए जाने के बाद प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया है ,और पहाड़कट्टा थाना के ओपी प्रभारी परवेज खान ने किशनगंज ठकुरगंज सड़क स्थित गेरामारी, आर्राबाड़ी कृषि कॉलेज चौक तथा किशोरझाड़ा में सड़क पर मक्का सूखा रहे किसानों से बात कर मक्के को सड़क से हटवाया गया है ।

ओपी प्रभारी श्री आलम ने कहा कि सड़क पर मक्का सुखाने से आए दिन दुर्घटना के मामले सामने आ रहे थे और लोगो द्वारा शिकायत की जा रही थी जिसके बाद किसानों से बातचीत कर मक्के को सड़क से हटवाया गया है साथ ही लोगो से दुबारा ऐसा नहीं करने की बात कही गई है ।श्री आलम ने कहा कि इसके बावजूद अगर शिकायत मिलती है तो उचित कारवाई की जाएगी । 






आज की अन्य खबरें पढ़े :

सबसे ज्यादा पड़ गई