दिल्ली :बंगाल बीजेपी नेता शुवेंदु अधिकारी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से की मुलाकात ,कहा बंगाल में हिंसा खत्म होना चाहिए

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दिल्ली :बंगाल बीजेपी नेता सह विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष शुवेंदु अधिकारी ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और बंगाल के ताज़ा हालातो से उन्हें अवगत करवाया है ।प्राप्त जानकारी के मुताबिक चुनाव के बाद हो रही हिंसा को लेकर बैठक में चर्चा की गई साथ ही कार्यकर्ताओ की सुरक्षा एवं उनका हौसला बनाए रखने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई है ।






बता दे की विधान सभा चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद से बंगाल में लगातार बीजेपी कार्यकर्ताओ की हत्या हो रही है वहीं हजारों लोग बंगाल छोड़ कर असम में शरण लिए हुए है ।श्री अधिकारी ने करीब 45 मिनट तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की ।श्री अधिकारी ने कहा बंगाल की स्थिति के बारे में सबको पता है। मैंने इस बारे में गृहमंत्री, जे.पी. नड्डा और पीएम मोदी जी से बातचीत की है। बंगाल में हिंसा खत्म होना चाहिए। देश के सभी BJP कार्यकर्ता बंगाल में हो रहे हिंसा को खत्म करने के लिए हमारे साथ है ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

दिल्ली :बंगाल बीजेपी नेता शुवेंदु अधिकारी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से की मुलाकात ,कहा बंगाल में हिंसा खत्म होना चाहिए