कोलकाता :किसान नेता राकेश टिकैत ने सीएम ममता बनर्जी से की मुलाकात ,सीएम ने किसान आंदोलन का किया समर्थन,कहा तीनों कृषि कानून वापस हो

SHARE:

कोलकाता: भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कृषि और स्थानीय किसानों से जुड़े मुद्दों को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से आज मुलाकात की।किसान नेता से मुलाकात के बाद सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि किसान आंदोलन का हम पूरा समर्थन कर रहे हैं। जब तक इनकी मांग पूरी नहीं होगी तब तक हम किसानों को समर्थन करने के लिए तैयार हैं।सीएम ने कहा कि किसान आंदोलन 7 महीने से चल रहा है, जनवरी महीने से केंद्र सरकार ने इनसे बात नहीं की है।उन्होंने कहा कि हमारी भी मांग है कि 3 कृषि कानूनों को वापस लिया जाए ।बता दे की विधान सभा चुनाव में राकेश टिकैत ने टीएमसी का समर्थन किया था ।






वहीं मुलाकात के बाद राकेश टिकैत ने मीडिया से कहा कि हमें मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि वह किसान आंदोलन का समर्थन जैसी करती थी वैसे ही करती रहेंगी। टिकैत ने कहा इसके लिए हम उनका धन्यवाद करते हैं। पश्चिम बंगाल को मॉडल स्टेट के रूप में काम करना चाहिए और यहां के किसानों को अधिक लाभ मिले हम यही चाहते हैं ।






देश की अन्य खबरें पढ़े :

सबसे ज्यादा पड़ गई