किशनगंज :बहादुरगंज रेड लाइट एरिया में शिविर लगाकर किया गया टीकाकरण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी


बहादुरगंज प्रखण्ड विकास पदाधिकारी की पहल पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रेमनगर रेडलाइट एरिया में कोविड जांच एव वेक्सीनेशन शिविर का आयोजन कर रेडलाइट एरिया में रह रहे लोगों का कोविड जांच एव कोविड वेक्सीनेशन करने का कार्य किया।
जानकारी देते हुए इस संदर्भ में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत फर्मासिस्ट सन्तोष कुमार झा ने बताया कि इन दिनों लगातार बढ़ रहे कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए जहां एक ओर केंद्र सरकार एवम राज्य सरकार दोनो जीतोड़ कोशिश कर रही है एवम आमजनो की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए कोरोना के चैन को तोड़ने के लिए जीतोड़ प्रयास कर रही है।






वहीं स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारियों के दिशा निर्देशानुसार प्रखण्ड क्षेत्र में अलग अलग जगहों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा लगातार शिविर आयोजित कर आमजनो का कोविड जांच एव कोविड वेक्सीन लगाने का कार्य किया जा रहा है।इसी कड़ी में बुधवार के दिन बहादुरगंज प्रखण्ड विकास पदाधिकारी डॉ राकेश गुप्ता की पहल पर बहादुरगंज प्रेमनगर रेडलाइट एरिया में स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा शिविर का आयोजन करते हुए रेडलाइट एरिया के लोगों का कोविड जांच हेतु सैंपल लिया गया एव 30 लोगों को कोविड वेक्सीन देने का कार्य किया गया।







वहीं मौके पर मौजूद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रिजवाना तबस्सुम ने सभी लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि सभी लोग सोशल डिस्टेंस का पूर्णतः पालन करें, मास्क का इस्तेमाल अवश्य करें, साबुन से लगातार हाथ को धोएं एवम सेनिटाइजर का इस्तेमाल करते हुए कोविड गाईडलाइंस का पूर्ण रूप से पालन करें।ताकि हम इस भयावह महामारी से सुरक्षित रह सकें।मौके पर मुख्य रूप से प्रखण्ड विकास पदाधिकारी डॉ राकेश गुप्ता,सीओ कौसर इमाम,थानाध्यक्ष संजय कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रिजवाना तबस्सुम के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रहे।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

किशनगंज :बहादुरगंज रेड लाइट एरिया में शिविर लगाकर किया गया टीकाकरण