किशनगंज : अपराधिक सहित अन्य सभी मामलों की कोर्ट में वर्चुअल माध्यम से सुनवाई शुरू ।कोर्ट द्वारा जानकारी के लिए जारी किया गया हेल्फ डेस्क नंबर 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /संवादाता 


कोरोना के मामलो में आ रही कमी के बाद कोर्ट में अब सभी तरह के मामलों की सुनवाई शुरू हो चुकी है ।न्यायालय प्रबंधक, श्री रवि प्रकाश द्वारा जानकारी दी गई की कोरोना संक्रमण काल में सुधार की स्थिति को देखते हुए इलेक्ट्रॉनिक माध्यम (Electronic Mode) से व्यवहार न्यायालय, किशनगंज में की जा रही न्यायिक कार्य में सभी बहस सबंधी कार्य भी किए जाने लगे हैं ।उन्होंने बताया कि  पूर्व में जमानत आवेदन पर सुनवाई एवं अत्यावश्यक कार्य ही इलेक्ट्रॉनिक माध्यम (Electronic Mode) से किए जा रहे थे ।






परन्तु अब आपराधिक अपील , आपराधिक पुनरीक्षण, दीवानी अपील, दीवानी मामले में अभिवचन में संशोधन कार्य भी किए जाएंगे ।उन्होंने बताया कि सभी कार्य इलेक्ट्रॉनिक माध्यम (Electronic Mode) द्वारा किए जाएंगे ।साथ ही बताया कि की समीक्षा के पश्चात और भी न्यायिक कार्य में वृद्धि की जाएगी ।वहीं कोर्ट द्वारा हेल्प डेस्क नंबर भी जारी किया गया है । इलेक्ट्रॉनिक माध्यम (Electronic Mode)  से मामलों की सुनवाई के संदर्भ में हेल्प डेस्क का एक नंबर 7903678849 की भी सुविधा है । जिससे जानकारी प्राप्त की जा सकती है |






आज की अन्य खबरें पढ़े :

किशनगंज : अपराधिक सहित अन्य सभी मामलों की कोर्ट में वर्चुअल माध्यम से सुनवाई शुरू ।कोर्ट द्वारा जानकारी के लिए जारी किया गया हेल्फ डेस्क नंबर