किशनगंज : विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर टेढ़ागाछ में किया गया वृक्षारोपण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ (किशनगंज) /विजय कुमार साह

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पीओ प्रियरंजन सुजीत द्वारा वृक्षारोपण किया गया और पर्यावरण को हरा भरा रखने का संदेश दिया गया ।इस अवसर पर कार्यक्रम पदाधिकारी ने प्रखंड वासियों से आग्रह करते हुए कहा कि आज के दिन अपने अपने घरों में एक पेड़ अवश्य लगाएं। वर्तमान समय में हम सबों को मिलकर पर्यावरण के संरक्षण संवर्धन और विकास का संकल्प लेने की जरूरत है। विश्व में लगातार बढ़ते प्रदूषण व बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग की चिंताओं के चलते विश्व पर्यावरण दिवस की शुरुआत की गई थी। इसे सही मायने में तभी बल मिलेगा जब हम सभी अपने पर्यावरण के संरक्षण के लिए मिलजुल कर प्रयास करेंगे वर्तमान समय में हमें धरातल पर अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने की आवश्यकता है ताकि हमारा पर्यावरण साफ व स्वच्छ रहे हमारे जीवन के लिए पेड़ पौधे अनमोल हैं जो हमारे लिए शुद्ध हवा देते हैं ।






इस मौके पर पंचायत तकनीकी सहायक पंकज कुमार कनीय अभियंता सौभिक बागची लेखापाल नाहिद आलम पंचायत रोजगार सेवक कमल कुमार राय, कामरान यजदानी, अरुण पाठक, उदय शंकर, मोहम्मद शाहजहां आलम, सुबोध कुमार ,संजय कुमार आदि दर्जनों लोगों ने अपने हाथों से पेड़ों को लगाया और संकल्प लिया कि हम लोग गांव में भी जल जीवन हरियाली योजना अंतर्गत लोगों को पेड़ लगाने के लिए जागरूक करेंगे जिससे मेरा पर्यावरण शुद्ध रहे।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

किशनगंज : विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर टेढ़ागाछ में किया गया वृक्षारोपण