कांग्रेस शासित राज्य में कोरोना वैक्सीन की बर्बादी पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने राहुल गांधी पर साधा निशाना,कहा राहुल गांधी से उम्मीद नहीं की वो देश हित में कुछ बोलेंगे

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

हरियाणा : कांग्रेस शासित राज्यों में हो रही वैक्सीन की बर्बादी को लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है । श्री विज ने कहा कि केंद्र से सस्ते में वैक्सीन लो और बाजार में मुनाफा कमाओं। यह सारे काम कांग्रेस शासित राज्यों में हो रहे हैं। उन्होने कहा राजस्थान में वैक्सीन गड्ढों में मिली। बता दे कि पंजाब में जहां कोरोना वैक्सीन को अधिक दाम में बेचे जाने के बाद कांग्रेस सरकार ने फैसले को वापस लिया है ,वहीं राजस्थान में लगातार गड्ढे और अस्पतालों के डस्टबिन में वैक्सीन पाई गई है ।






श्री विज ने कहा राहुल गांधी इस पर कुछ नहीं बोलते हैं। उनसे उम्मीद नहीं की जा सकती है कि वे देश के हित के लिए बोलेंगे ।मालूम हो कि कांग्रेस ने केंद्र सरकार द्वारा वैक्सीन विदेश भेजे जाने पर कड़ी आपत्ति जताई थी और” मेरे बच्चे की वैक्सीन विदेश क्यों भेजी मुहिम भी कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाया गया था लेकिन राजस्थान और पंजाब सहित अन्य कांग्रेस शासित राज्यों में हो रही वैक्सीन की बर्बादी पर कोई कुछ नहीं बोल रहा है जिसके बाद बीजेपी के नेता कांग्रेस पार्टी के नेताओ के ऊपर लगातार हमला बोल रहे है ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

कांग्रेस शासित राज्य में कोरोना वैक्सीन की बर्बादी पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने राहुल गांधी पर साधा निशाना,कहा राहुल गांधी से उम्मीद नहीं की वो देश हित में कुछ बोलेंगे