बंगाल :नक्सलबाड़ी रेड वॉलेंटियर्स के सदस्य ने किया रक्तदान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

सोमवार को नक्सलबाड़ी रेड वॉलेंटियर्स के सदस्य ने नक्सलबाड़ी थाना अंतर्गत किलारामजोत के थैलेसीमिया बीमारी से पीड़ित एक व्यक्ति को रक्तदान किया है। यह पुण्य का काम नक्सलबाड़ी रेड वॉलेंटियर्स के सदस्य दीप घोष ने किया है। दीप घोष ने बताया उक्त परिवार थैलेसीमिया बीमारी से पीड़ित व्यक्ति के लिए हमारे रेड वॉलेंटियर्स से खून की मांग कर रहे थे । इसलिए आज पीड़ित व्यक्ति को मैंने रक्तदान किया। दीप घोष ने कहा लोगों का मानना है कि रक्तदान से बड़ा कोर्इ दान नहीं होता है। बस यही सोचकर मैंने भी आज रक्तदान किया।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

बंगाल :नक्सलबाड़ी रेड वॉलेंटियर्स के सदस्य ने किया रक्तदान