किशनगंज /संवादाता
किशनगंज जिला से वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2021 का मैट्रिक परीक्षा रिजल्ट में चार छात्रों ने राज्य में टॉप टेन मे स्थान पाया है।
जिला के सभी स्टेट टॉपर को जिलाधिकारी,डॉ आदित्य प्रकाश ने समाहरणालय सभाकक्ष में पुरस्कृत कर उनके उज्जवल भविष्य की अनंत शुभकामनाएं दीं।बुधवार को सम्मान समारोह का आयोजन समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में शिक्षा विभाग की तरफ से आयोजित किया गया। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ,मैट्रिक परीक्षा के हाल ही में जारी रिजल्ट में किशनगंज जिला से चारो स्टेट टॉपर को जिलाधिकारी ने सम्मानित किया।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि मैट्रिक रिजल्ट के राज्य स्तरीय रैंकिंग में यमन कुमार तथा दिव्यम कुमार चौबे ने 481अंक लेकर संयुक्त रूप से चौथा स्थान,मो शाद अरफाज तथा मो मुशर्रफ़ ने 475 अंक के साथ संयुक्त रूप से दसवा स्थान लाकर जिला को गौरवान्वित किया है। ये छात्र क्रमशः नेशनल उच्च विद्यालय किशनगंज ,उत्क्रमित उच्च विद्यालय ,हरुवा डांगा,रसल उच्च विद्यालय ,बहादुरगंज तथा उच्च विद्यालय आजाद नगर ,छतरगाछ में अध्ययनरत थे।
मैट्रिक परीक्षा 500 अंको की निर्धारित होती है।
इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर डीएम ने सभी स्टेट टॉपर को शैक्षणिक सामग्री और ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया तथा उन्हें इसी प्रकार मेहनत और लगन के साथ ऊंचाइयों पर पहुंचने की शुभकामनाए दी।
डीएम ने स्टेट व डिस्ट्रिक्ट टॉपर के विचार जाने तथा उनहे हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। डीएम ने टॉपर व उनके परिजन तथा शिक्षा विभाग के उपस्थित पदाधिकारियों व कर्मियो को संबोधित करते हुए कहा कि किशनगंज में शिक्षा के क्षेत्र में और प्रगति करते हुए हमलोग प्रयास करेंगे की ज्यादा संख्या में छात्र टॉप करें। शिक्षा के क्षेत्र में इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर शिक्षा पदाधिकारी समेत पूरी टीम को बधाई दिया तथा किशनगंज जिला में शिक्षा के क्षेत्र में इसी तरह गौरवपूर्ण उपलब्धि प्राप्त करने हेतु कार्य करते रहने को कहा।मौके पर अपर समाहर्त्ता, ब्रजेश कुमार,डीटीओ,रवींद्रनाथ गुप्ता तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी, सुभाष कुमार गुप्ता ने भी टॉपर को बधाई देते हुए अपनी बात रखी। कार्यक्रम में स्टेट टॉपर ,उनके परिजन ,संबंधित पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।