बिहार :कपड़ा शो रूम में लगी आग से दुकान की मालकिन और बेटे की मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

हाजीपुर /संवादाता

हाजीपुर शहर के राजेन्द्र चौक पर स्तिथ कपड़ा के बड़े शो रूम बन्टी भाई में आज दोपहर सिलिंडर फटने से भयानक आग लग गई।
जिस आग में झुलसने से दुकान की मालकिन व उनके छोटे बेटे की दुखद मौत हो गई।

जबकि एक अन्य स्टाफ बुरी तरह से झुलस गया है। जिसे बड़े जद्दोजहद के बाद आग से निकाल, वहाँ मौजूद लोगों ने  इलाज के लिए आनन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।आग पर किसी तरह काबू पाया गया ।घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है ।

बिहार :कपड़ा शो रूम में लगी आग से दुकान की मालकिन और बेटे की मौत