दिल्ली : छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की बैठक,दिए आवश्यक दिशा निर्देश

SHARE:

देश/डेस्क

गृह मंत्री अमित शाह ने अपने दिल्ली स्थित आवास पर छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक किया हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बैठक में गृह सचिव अजय भल्ला, IB के निदेशक अरविंद कुमार और CRPF के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे । बता दे की शनिवार को नक्सलियों द्वारा सुकमा जिले के बीजापुर में नक्सलियों द्वारा किए गए कायराना हमले में 22 जवान शहीद हो गए है और कई जवान घायल है ।

जिसके बाद गृह मंत्री श्री शाह असम के अपने चुनावी दौरे को छोड़ कर देर शाम दिल्ली पहुंचे और उन्होंने अधिकारियों संग बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया है ।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार ने नक्सलियों द्वारा किए गए इस कायराना हमले को पूरी गंभीरता से लिया है ।इससे पहले गृह मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि मैं जवानों को श्रद्धांजलि देता हूं और उनके परिवार और देश को विश्वास दिलाता हूं कि जवानों ने देश के लिए अपना जो खून बहाया है वो व्यर्थ नहीं जाएगा।श्री शाह ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ मजबूती के साथ हमारी लड़ाई चलती रहेगी और हम इसे परिणाम तक ले जाएंगे ।

नक्सलियों द्वारा किए गए कायराना हमले के बाद पूरे देश में नक्सलियों के खिलाफ गुस्सा है और सभी का कहना है कि नक्सलियों के खिलाफ आरपार की लड़ाई होनी चाहिए ।

सबसे ज्यादा पड़ गई