किशनगंज :शत प्रतिशत टीकाकरण को ले जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कोविड समन्वय समिति की बैठक हुई आयोजित

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि

  • सभी टीकाकरण सत्रों के आयोजन के लिए माइक्रोप्लान तैयार,
  • सत्र स्थलों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल के पालन का जिलाधिकारी ने दिया सख्त निर्देश
  • सुबह 8 बजे से टीकाकरण सत्र स्थल प्रारंभ करने का निर्देश, सत्र स्थलों पर लाभार्थियों के बैठने हेतु शामियाना एवं कुर्सियों आदि की व्यवस्था का दिया निर्देश |


कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशाषण एवं स्वास्थ्य विभाग का टीकाकरण अभियान एवं जांच संबंधी कार्य भी युद्धस्तर पर जारी है. टीकाकरण. वही कोविड संक्रमण से बचाव के लिए चौथै चरण के शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक शनिवार को समाहरणालय स्थित सभागार में आयोजित की गयी | इसमें एक अप्रैल से शुरू हुए 45 साल से अधिक उम्र के तमाम योग्य व्यक्तियों के टीकाकरण के लिये संचालित अभियान की सफलता हेतु बनाये गए माइक्रोप्लान पर वरीय अधिकारीयों के साथ विस्तृत चर्चा की गयी | जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के कहा जिले में 45 साल से उपर के लोगों का टीकाकरण कराने में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जीविका, पंचायत प्रतिनिधियों, आई.सी.डी.एस. आदि की विशेष भूमिका है | 7 सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं 126 पंचायतों के लिए कुल 62 टीकाकरण केन्द्रों के लिए तैयार किये गए माइक्रोप्लान के अनुसार जिलाधिकारी ने जिले में प्रतिदिन 8920 योग्य व्यक्ति के टीकाकरण कराने का लक्ष्य के अनुसार सभी सत्र स्थलों पर कार्य करने का निदेश स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य पदाधिकारियों को दिया| उन्होंने माइक्रोप्लान पर चर्चा करते हुए प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर दैनिक रूप से 200-300 लोगों का टीकाकरण कराने का निदेश सम्बंधित पदाधिकारियों को दिया | टीकाकरण के लिए अधिक से अधिक संख्या में लाभार्थियों को टीकाकरण स्थल पर मोबिलाइज करने के लिए सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारियों को मुखिया से समन्वय स्थापित कर कार्य करने का आदेश दिया गया | उन्होंने जीविका के जिला कार्यक्रम प्रबंधक एवं प्रखंड प्रबंधकों को 45 साल से उपर की जीविका दीदियों तथा उनके पतियों के टीकाकरण सुनिश्चित करने का भी निदेश दिया | जिला शिक्षा पदाधिकारी को प्रत्येक प्रखंड में 150, जीविका को 300 एवं पंचायती राज संस्था को सभी पंचायत के 30 सभी 45 साल से ऊपर के शिक्षकों का प्रतिदिन टीकाकरण सुनिश्चित कराने को कहा गया ।






बैठक में जिलाधिकारी ने सभी टीकाकरण सत्र स्थलों पर सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक टीकाकरण का निर्देश दिया| उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधकों को सभी टीकाकरण केन्द्रों पर लाभार्थियों के बैठने के लिए समुचित वयवस्था यथा शामियाना, कुर्सी, पयेजल आदि सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया | साथ ही सत्र स्थलों पर टीकाकरण कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी एवं टीका के लिए आये लोगों के बीच कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने का निदेश दिया | बैठक में जिले के सिविल सर्जन सहित जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला स्वास्थ्य समिति के सभी पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, जीविका के जिला एवं प्रखंड स्तरीय प्रबंधकों एवं अन्य ने भाग लिया | बैठक में सरकार की सहयोगी संस्था डब्लू एच ओ, यूनिसेफ, केयर इंडिया, सीफार आदि के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया ।


कोरोना का टीका सभी के लिये जरूरी: डीएम


बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने कहा जिले में चरणबद्ध तरीके से कोरोना टीकाकरण की प्रक्रिया संपन्न किया जाना है| विभागीय निर्देश के आलोक में 45 साल से अधिक उम्र के तमाम लोग अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर कोरोना का टीका लगा सकते हैं| डीएम ने कहा कि कोरोना टीकाकरण की प्रक्रिया में तेजी लाने के उद्देश्य से सरकार ने ये निर्णय लिया है| टीका लगाने के लिये उम्र व पहचान संबंधी सत्यापन के लिए टीकाकरण स्थल पर लोगों को अपना आधार कार्ड उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा| जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना का टीका तथा मास्क उपयोग सभी के लिए जरूरी है।


जिले में कुल 26 संक्रमित व्यक्ति है सतर्कता से ही बचाव संभव :-


सिविल सर्जन् डॉ श्रीनंदन ने बताया जिले में अब तक 03 लाख 59 हजार 434 लोगों की कोरोना जांच हुई है। इसमें 4442 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसमे जिले में अबतक कुल 16 लोगों का निधन हुआ है । कोरोना संक्रमण की चपेट में आने वाले 4442 लोगों में अब तक 4399 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।जिले की रिकवरी रेट अभी भी 99.0 है | । संक्रमण के प्रसार की संभावना बनी हुई है| लिहाजा जिला स्वास्थ्य विभाग ने सभी संबंधित स्वास्थ्य संस्थानों को अलर्ट किया है| ताकि संक्रमण के प्रसार संबंधी किसी भी संभावनाओं को नकारा जा सके| गौरतलब है कि कोरोना को लेकर फिलहाल जिले की स्थिति सामान्य बनी हुई है| फिलहाल जिले में कोरोना संक्रमण के 27 एक्टिव मामले हैं| जो होमआइसोलेशन में इलाजरत हैं|

कोविड-19 टीकाकरण के दुसरे डोज के लिए छूटे स्वास्थ्यकर्मियों एवं फ्रंटलाइन कर्मियों का टीकाकरण शीघ्र कराने का निर्देश-


जिलाधिकारी ने जिले में कोविड-19 के दूसरे डोज के टीकाकरण की प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया | उन्होंने कोविड-19 टीकाकरण के दुसरे डोज की प्रगति में तेजी लाने का निर्देश दिया | जिले में कुल स्वास्थ्यकर्मियों का दुसरे डोज टीकाकरण में सूबे में 26 वा एवं फ्रंटलाइन कर्मियों का दुसरे डोज टीकाकरण में सूबे में 27 वा रैंक है ,बैठक में डब्लू एच ओ के एस एम् ओ डॉ अमित राव के द्वारा बताया गया की 45 वर्ष के ऊपर टीकाकरण में पहले दिन सूबे में 10 वे तथा दुसरे दिन 18 वे रैंक पर जिला का स्थान रहा है वही टीकाकरण के बावत बैठक में उपस्थित आई.सी.डी.एस. के परियोजना पदाधिकारी को आंगनबाड़ी सिविकाओं एवं सहायिकाओं का दूसरा डोज का टीका यथाशीघ्र सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया|वर्तमान में जिले में कुल 37936 लोगो को प्रथम डोज एवं 8446 व्यक्ति को दूसरा टिका लगाया गया है |


कोविड-19 से बचाव के लिए इन बिंदुओं पर विशेष ध्यान:
• मास्क का प्रयोग अवश्य करें
• हाथों को बार-बार पानी और साबुन से धोएं या सैनिटाइज करें
• सहयोगियों से परस्पर दूरी बनाकर रखें
• कार्य के दौरान अति आवश्यक वस्तु को ही छुए
• सहकर्मियों से बात करें, अपने मानसिक स्वास्थ्य का ख्याल रखें|






सबसे ज्यादा पड़ गई