किशनगंज /अब्दुल करीम
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश कुमार ने एमजीएम यूनिवर्सिटी के सभागार में पत्रकार सम्मेलन आयोजित कर कहा कि सीमांचल के किशनगंज में पहली बार भारतीय जनता युवा मोर्चा की तीन दिवसीय बिहार प्रदेश कार्य समिति की बैठक का आयोजन होने जा रहा हैं ।
उन्होंने बताया कि आगामी 16 अप्रैल से 18 अप्रैल तक यानी तीन दिवसीय कार्य समिति का बैठक एमजीएम यूनिवर्सिटी के सभागार में आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस तीन दिवसीय कार्य समिति की बैठक में आत्म निर्भर भारत,युवाओं के संदर्भ में केंद्रीय बजट,राष्ट्रीय सुरक्षा,राजनीतिक प्रस्ताव,और युवाओं के नेतृत्व का विकास,जैसे अहम मुद्दे पर विशेष चर्चा किया जाना है।
उन्होंने कहा कि इस बैठक में बिहार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद के अलावे भाजपा के दर्जनों मंत्री,सांसद,विधायक और विधान पार्षद के साथ साथ पूरे बिहार के दो से अधिक युवा मोर्चा के पदाधिकारी इस बैठक में भाग लेंगें।पत्रकार वार्ता में बीजेपी नेता प्रवीण कुमार,बीजेपी जिला अध्यक्ष सुशांत गोप,गणेश झा, गगन अजमानी,बलदेव सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।





























