किशनगंज : गलगलिया पुलिस ने 30 किलोग्राम गांजा किया जप्त ,तस्कर कार छोड़ हुए फरार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /चंदन मंडल

गलगलिया थाना थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला ने बड़ी करवाई करते हुए 30 किलो गाँजा का खेप पकड़ा है। शनिवार की रात गलगलिया
पुलिस द्वारा की जा रही रात्रि गश्ती के दौरान एक अल्टो कार से बड़ी मात्रा में गांजा मिला। जानकारी के अनुसार गलगलिया थाना क्षेत्र के चुरली डीमहाट मार्ग पर गश्त कर रहे पुलिस ने बंगाल की ओर से आ रही एक  अल्टो कार डब्ल्यू बी 64 वी 5502 को जांच करने के लिए रोकने का इशारा किया तो उसमें सवार तस्कर गाड़ी को तेजी से लेकर भागने लगे।

गश्ती दल में शामिल थानाध्यक्ष ने आपत्तिजनक सामान होने के संदेह पर उस गाड़ी का पीछा किया और कुछ दूर जाने के बाद ही आल्टो कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई और चालक कार को वहीं छोड़ अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।पुलिस ने आस-पास घेराबंदी कर तस्करों की तलाश की लेकिन उनका पता नहीं चला। पुलिस ने अल्टो कार सहित गांजे को जब्त कर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज करने की प्रक्रिया में जुटी हुई है।

किशनगंज : गलगलिया पुलिस ने 30 किलोग्राम गांजा किया जप्त ,तस्कर कार छोड़ हुए फरार