बांका /संवादाता
जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के भागलपुर
अमरपुर -बांका मुख्य पथ पर मंझगांय मोड़ के समीप यात्री से भरी मीनी बस पलटने से करीब तीन दर्जन महिला एवं पुरूष जख्मी हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे सभी यात्रियो को बस से बाहर निकालते हुए घटना की सुचना अमरपुर थाने में दिया।अमरपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर सभी जख्मी यात्रियों को ऑटो एवं एम्बुलेंस के द्वारा ईलाज के लिए स्थानीय रेफरल अस्पताल अमरपुर भेजा गया।
मौके पर बस में सवार यात्री महेश ठाकुर ने बताया कि खगड़िया जिला के जलखौरा गांव मे हमारे रिश्तेदार बिनोद सदा के दो बच्चों का मुंडन के लिए सभी बस रिजर्व कर देवघर जा रहे थे। गंभीर 12यात्रियो को भागलपुर रेफर किया गया।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 247






























