गुजरात : विश्व के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी स्टेडियम का हुआ उद्घाटन ,गृह मंत्री ने कहा ,भारत के खेल जगत के लिए आज स्वर्णिम दिन है

SHARE:

गुजरात /अहमदाबाद

राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने मोटेरा में नरेंद्र मोदी स्टेडियम (विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम) का आज उद्घाटन किया।जिसके बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गृह मंत्री श्री अमित शाह ने आज के दिन को स्वर्णिम दिन बताया है ।

श्री शाह ने कहा की आज भारत के खेल जगत का स्वर्णिम दिन है। आज भारत के राष्ट्रपति जी के कर-कमलों से लौह पुरुष भारत रत्न सरदार पटेल जी के नाम से जोड़कर एक बड़े स्पोर्ट्स एन्क्लेव का भूमि पूजन हुआ है। इस स्पोर्ट्स कंपलेक्स में विश्व स्तरीय सभी खेलों की व्यवस्था होगी ।

उन्होंने कहा कि सरदार पटेल स्पोर्ट्स कंपलेक्स, नारायणपुरा में स्पोर्ट्स कंपलेक्स और मोदी स्टेडियम ये तीनों मिलाकर किसी भी अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में खेलने वाले सभी खेलों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने की पूरी व्यवस्था एक ही शहर में एक ही स्थान पर होगी। ये हमारे लिए गर्व की बात है ।

श्री शाह ने कहा कि देश और दुनिया के सभी खेलों के सभी खिलाड़ियों की ट्रेनिंग देने और उनके रहने की व्यवस्था यहां पर होगी। 3,000 बच्चों के एक साथ ट्रेनिंग ले सके और उनके रहने की व्यवस्था भी यहां होगी ।

सबसे ज्यादा पड़ गई