पूर्णिया : स्मैक के साथ दो युवक गिरफ्तार ,भेजे गए जेल

SHARE:

पूर्णिया /संवादाता

पूर्णिया में स्मैक के साथ दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है ।मालूम हो कि मरंगा थाना अंतर्गत 02 अभियुक्तों को  स्मैक  गिरफ्तार किया गया है ।गिरफ्तार लोगो के पास से कुल- लगभग 6.70 ग्राम स्मैक (Brown sugar)  बरामद किया गया है ।एसपी श्री दया शंकर ने बताया कि सभी थाना अध्यक्षों एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को स्मैक के खरीद बिक्री तथा पूर्णियाॅ जिला में इसके दुष्प्रभाव को रोकने के लिए सख्त निर्देश दिया गया है ।






इसी क्रम में मरंगा थाना अंतर्गत गस्ती के क्रम में कुल -6.70 ग्राम स्मैक (Brown sugar) के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त का नाममुकेश कुमार उर्फ भोला पिता – जयराम शर्मा,साकिन – रामनगर, थाना- मरंगा जिला -पूर्णिया ,मनोज कुमार श्रीवास्तव उर्फ  पंकज पिता- श्री दशरथ लाल साकिन -रामनगर थाना -मरंगा है । एसपी श्री दया शंकर ने बताया कि विधि  सम्मत कारवाई पूर्ण करते हुए बरामद स्मैक (Brown sugar) को विधिवत जप्त किया गया तथा दोनों  अपराधकर्मियों  को गिरफतार कर न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है ।






सबसे ज्यादा पड़ गई