नक्सलबाड़ी :टीएमसी से सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा ,बीजेपी में हुए शामिल

SHARE:

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

बंगाल में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता समेत अन्य पार्टियों के नेता पार्टी छोड़कर लगातार भाजपा में शामिल हो रहे हैं . इसी कड़ी में शनिवार को खोरीबाड़ी- बुढागंज मंडल अन्तर्गत सुबोलभिट्ठा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया .






आयोजित इस कार्यक्रम में तृणमूल कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों के करीब कई परिवार भाजपा में शामिल हो गए . सभी को उपस्थित भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल व कार्यकर्ताओं ने पार्टी का ध्वज पकड़ाकर स्वागत किया . इस दौरान प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव में बंगाल से तृणमूल का सत्ता से जाने का वक्त आ गया है .विधानसभा चुनाव में भाजपा दो सौ से अधिक सीट से अपना सरकार बनायेगी. उन्होंने कहा आज शामिल होने वाले तृणमूल कार्यकर्ता समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के द्वारा सहायता कार्य करते देखकर व समाज के लिए किए जा रहे सराहनीय कार्यों से प्रेरित होकर भाजपा में शामिल हुए हैं .आगे उन्होंने कृषि बिल पर चर्चा करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में अपनी सत्ता बरकरार रखने के लिए तृणमूल कांग्रेस लगातार नागरिकों तक पहुंचने एवं उनका समर्थन प्राप्त करने के लिए किसान के हित में पारित हुए कृषि बिल के बारे में लोगों को गलत तरीके से जानकारी दे रहे हैं . और इसका विरोध कर रहे हैं . आगे उन्होंने कहा किसान सम्मान निधि योजना को बंगाल में लागू नहीं करने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बंगाल की जनता नाराज है .







अब कुछ दिनों बाद लोग खुलकर इस सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे . बंगाल की जनता सत्ता परिवर्तन का मन बना लिया है . उन्होंने कहा कि ममता दीदी केंद्रीय योजनाओं से गरीब जनता को वंचित रख रही हैं जिसमें जन कल्याणकारी योजनाओं में रोड़े अटकाने और उसके लाभ से बंगाल की जनता को वंचित रखने का आरोप लगाया . साथ ही आयुष्मान भारत योजना से गरीबों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है लेकिन, ममता दीदी बंगाल में गरीबों को इस स्वास्थ्य योजना से भी वंचित रखे हुए हैं . गरीबों के हक को रोकने का काम केंद्र सरकार नहीं बल्कि राज्य की ममता सरकार कर रही है . इसलिए बंगाल की जनता अब बंगाल में भाजपा की सरकार बनाने के लिए अपना पूरा मन बना चुकी है .इस मौके पर खोरीबाड़ी- बुढागंज मंडल अध्यक्ष कल्याण कुमार प्रसाद, युवा मोर्चा अध्यक्ष तरुण सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्ष सुलाता सरकार , जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष कंचन देवनाथ, नेशनल कॉउंसिल के सदस्य गणेश चंद्र देवनाथ समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.






सबसे ज्यादा पड़ गई