नक्सलबाड़ी : बहुत जल्द शिक्षकों का स्थानांतरण उनके गृह क्षेत्र में किया जायेगा : अशोक रुद्र

SHARE:

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

शनिवार को पश्चिम बंगाल तृणमूल प्राथमिक शिक्षक संगठन की ओर से मिरीक प्रखंड के टींगलींग में मिरिक के भ्यू प्वाइंट से एक रैली निकाली गई. इस रैली में सैकड़ों की संख्या में शिक्षक व शिक्षिकाएं शामिल हुए . मौके पर राज्य अध्यक्ष अशोक रुद्र समेत अन्य अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया.






इसके बाद मिरिक प्रखंड के टींगलिंग में पहाड़ के प्राथमिक शिक्षकों को लेकर एक सभा का आयोजन किया गया . आयोजित इस सभा में राज्य अध्यक्ष अशोक रूद ने शिक्षकों को समस्याओं सुनी और कहा कि बहुत जल्द शिक्षकों का स्थानांतरण उनके ग्रीह क्षेत्र में किया जायेगा. इस दिन दार्जिलिंग जिला के संगठन के उपाध्यक्ष उत्तम गुरुंग , वरिष्ठ शिक्षक ग्यानेन्द्र दहाल , शंभु राय, अंबुज कुमार राय, सत्येन रसैली, पीयूष राय व राज्य सचिव विभास चक्रवर्ती समेत अन्य उपस्थित थे.






सबसे ज्यादा पड़ गई