देश/डेस्क
हरियाणा के जींद में संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा आहूत महा पंचायत के दौरान मंच भरभरा कर गिर गया ।मालूम हो कि मंच पर किसान नेता राकेश टिकैत सहित अन्य दर्जनों लोग बैठे हुए थे और उसी दौरान मंच टूट गया ।बताया जाता है कि मंच पर क्षमता से अधिक लोग सवार हो गए इसलिए यह टूट गया ।
मंच टूटने के बाद राकेश टिकैत ने कहा कि पंचायत में मंच टूट गया, अच्छा हुआ, भाग्यवान लोगों के मंच टूटते हैं ।टिकैत ने कहा ये लोग भी वही हैं, ये ट्रैक्टर भी वही हैं। वचन वही है हमारे 40 लोग (संयुक्त किसान मोर्चा) ही फैसला करेंगे, सरकार से बातचीत करेंगे ।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 272





























