किशनगंज : हरुआडांगा हाट में आग लगने से दो दुकान जल कर खाक,लाखो का हुआ नुकसान

SHARE:

किशनगंज /दिघलबैंक /संवादाता

शुक्रवार की अहले सुबह दिघलबैंक प्रखंड के हरूवाडांगा हाट में आग लगने से दो दुकान ओर एक मवेशी घर जलकर खाक हो गया।जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों ओर दिघलबैंक थाना के अग्निशमन गाड़ी की मदद से भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।






प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की अहले सुबह करीब तीन बजे हरूवाडांगा बाजार के मुख्य सड़क पर बेल्डिंग की दुकान ओर मुर्गी की दुकान में आग लग गया। बताया जाता है कि आग की लपटें इतनी तेज था कि देखते ही देखते बगल के एक मवेशी घर में भी आग फैल गई। आग की लपटों को देख आस पड़ोस के लोग नींद से जागे ओर घटना की जानकारी दिघलबैंक थाना के अग्निशमन को दी। आग की लपटें दूर तक दिखाई दे रही थी ।जिससे आस पास के लोग भी भयभीत हो गए । सूचना पाकर अग्निशमन की गाड़ी ओर लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

जब तक आग पर काबू पाया गया बेल्डिंग की दुकान का पंप मशीन, वेल्डिंग मशीन एवं अन्य सामान जलकर राख हो गया। जबकि मुर्गा दुकान की दर्जनों मुर्गियां आग से झुलस कर मर गई । स्थानीय लोगों ने बताया कि आग से एक गाय भी बुरी तरह झुलस गई है ।






पीड़ितों में बेल्डिंग दुकान मालिक मो.सेबुल आलम, मुर्गा दुकान निसाद आलम जबकि मवेशी मालिक देव नारायण यादव शामिल है । स्थानीय लोगों ने बताया कि इस आगजनी की घटना में करीब 4 लाख रुपए का नुकसान हुआ है ।

आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है । अग्निकांड पीड़ितो में मातम का माहौल है और स्थानीय लोगो ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है ।