टेढ़ागाछ(किशनगंज) /विजय कुमार साह
ग्राम सभा का आयोजन कर किसान मोर्चा का हुआ गठन
प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत भोरहा पंचायत स्थित पंचायत भवन के प्रागंण में रविवार को किसान मोर्चा के गठन हेतु भोरहा पंचायत के वर्तमान मुखिया की अध्यक्षता में एक ग्राम सभा आहूत की गई। जिसमें भोरहा पंचायत के दर्जनों किसानों व बुद्धिजीवीयों ने भाग लिया।प्रमुख रूप से इस सभा का आयोजन माहानंदा बेसिन परियोजना अन्तर्गत तटबंध निर्माण को लेकर एक कमेटी का गठन करना था।
जिसमें सर्वसम्मति से कमेटी गठन का कार्य पुरा कर लिया गया। अध्यक्ष पद के लिए अकमल शम्शी, उपाध्यक्ष मुस्ताक आलम,भागवत प्रसाद सिंह, अमिन उद्दीन, सचिव पद के लिए जगदीश प्रसाद साह, उपसचिव सफिल उद्दीन,मंजर आलम कोषाध्यक्ष शमीम आलम, साबीर आलम, प्रवक्ता शहनवाज आलम, सरपंच नौसाद आलम, महासचिव महेश लाल हरिजन को चुना गया है।

सभा में उपस्थित दर्जनों लोगों ने माहानंदा बेसीन परियोजना अन्तर्गत रेतुआ नदी पर बनने वाले तटबंध के नक्शा पर असहमति जताई है। जिसको लेकर ग्रामीणों के तरफ से हस्ताक्षर अभियान चलाने का संकल्प लिया गया और इसको लेकर किसान संघर्ष मोर्चा की टीम ने बताया कि विधायक व सांसद को इसके लिए ज्ञापन सौंपेंगे।

यह समस्या सिर्फ भोरहा पंचायत का नहीं है टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से रेतुआ नदी बहती है हर पंचायतों के लोगों ने भी इस अभियान में आने की बात कही है। बैठक में काफी संख्या में ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।