बिहार /मोकामा
मोकामा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है । पुलिस ने एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है ।जानकारी के मुताबिक मोकामा थाना क्षेत्र के मोर गांव में अवैध तरीके से संचालित मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है ।
बाढ़ एएसपी अमरीश राहुल ने खुलासा किया कि एक गोपनीय सूचना के आधार पर मोकामा इंस्पेक्टर राजनंदन शर्मा ने टीम गठित कर इस फैक्ट्री का उद्भेदन किया है।
उन्होंने पत्रकारों को बताया कि छापेमारी में हथियार बनाने का उपकरण भी भारी मात्रा में बरामद किया गया है।मोकामा पुलिस की यह अब तक कि बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।फिलहाल,गिरफ्तार तीन लोगों से गहन पूछताछ के आधार पर मोर गांव में लगातार छापामारी की जा रही है।एएसपी अमरीश राहुल ने इस कामयाबी के लिए पूरी टीम को सम्मानित करने की बात कही है।
Post Views: 175