बिहार/डेस्क
बुधवार को चुनाव आयोग ने विधान परिषद की दो सीटों पर होने वाले चुनाव के तारीखों की घोषणा कर दी है ।मालूम हो कि 28 जनवरी को मतदान होंगे। आयोग के अनुसार 11 जनवरी को अधिसूचना जारी की जाएगी। इस दिन से लेकर 18 जनवरी तक उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर सकते हैं।
आयोग द्वारा बताया गया कि 19 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 21 जनवरी तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकते हैं। वहीं इन दोनों सीटों के लिए 28 जनवरी को सुबह 9 बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा।मतदान समाप्ति के बाद उसी दिन शाम पांचे से मतगणना शुरू होगी और नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।
मालूम हो कि बिहार में सुशील कुमार मोदी और विनोद नारायण झा के इस्तीफा देने से विधान परिषद की दो सीटें खाली हुई हैं।
Post Views: 199