किशनगंज /देवाशीष चटर्जी
बहादुरगंज प्रखंड मुख्यालय परिसर में अंचलाधिकारी बहादुरगंज कौसर इमाम एवम प्रखंड प्रमुख नेहाल अख्तर की मौजूदगी में बिहार विशेष सर्वेक्षण को लेकर प्रखंड क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों एवम स्थानीय ग्रामीणों के साथ एक बैठक आयोजित की गई।बैठक के दौरान अंचलाधिकारी बहादुरगंज कौसर इमाम ने प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सभी जनप्रतिनिधियों को होने वाले बिहार विशेष सर्वेक्षण की विस्तृत जानकारी से अवगत करवाया ।

जिसमे की उन्होंने कहा कि बिहार विशेष सर्वेक्षण में रैयतों की जिम्मेदारी को अहम महत्व दिया गया है।जिसके तहत रैयतधारी अपनी जमीन की मेड़ को ठीक कर उसे सीमांकित करने का कार्य करेंगे।सभी रैयतधारी अपनी वंशावली प्रपत्र 3 (1) में भरकर संलग्न कर आयोजित होने वाले शिविर में जमा करने का कार्य करेंगें।
आमसभा में उपस्थित रहकर वंशावली सत्यापन में रैयतधारी सर्वेक्षण कर्मियों की सहायता करेंगें।किश्तवार एवम खानापूरी के समय यथासम्भव रैयतधारी सरजमीन पर मौजूद रहेंगे।जरूरत पड़ने पर सरजमीन पर घूमकर रैयतधारी अपनी जमीन की चौहद्दी बताने का कार्य करेंगें।एलपीएम मिलने के बाद ठीक से एलपीएम की जांच रैयतधारी कर लेंगे गलत होने पर प्रपत्र 8 में आपत्ति देने का कार्य करेंगें।सुनवाई के समय उपस्थित होकर दस्तावेजों के साथ शांतिपूर्ण तरीके से अपना पक्ष रखने का कार्य करेंगें साथ ही साथ अन्य सर्वेक्षण से जुड़ी जानकारी भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों को दी गई।
मौके पर मुख्य रूप से प्रखंड प्रमुख नेहाल अख्तर,अंचलाधिकारी कौसर इमाम,देशियाटोली,दुलाली, डोहर एवम महेशबथना पंचायत के सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के साथ ही साथ स्थानीय सभी जनप्रतिनिधि एवम स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।