देश/डेस्क
केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों को लेकर किसान संगठनों का आंदोलन 29वे दिन भी जारी है ।वहीं अब आंदोलन में सीधे तौर पर कांग्रेस कि भी एंट्री हो चुकी है । आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की और दो करोड़ किसानों के हस्ताक्षरों के साथ ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने के बाद राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि इन कानूनों से मजदूरों और किसानों का नुकसान होने वाला है और इस देश में लोकतंत्र अब सिर्फ खयालों में है।
राहुल गांधी के अलावा गुलाम नबी आजाद और अधीर रंजन चौधरी जैसे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी राष्ट्रपति से मिलने पहुंचे थे।
मालूम हो , पहले कांग्रेस नेता विजय चौक से मार्च निकालकर राष्ट्रपति भवन तक पहुंचने वाले थे लेकिन इसकी अनुमति न मिलने और फिर प्रियंका गांधी को हिरासत में लिए जाने के सवाल पर राहुल गांधी ने यह कहा कि देश में कोई लोकतंत्र नहीं है, यह सिर्फ खयालों में हो सकता है लेकिन असल में नहीं है।
राहुल गांधी ने आगे कहा कि मोदी पूंजीपतियों के लिए पैसे बना रहे हैं। जो भी उनके खिलाफ खड़ा होने की कोशिश करेगा, उसे आतंकी कहा जाएगा- चाहे किसान हो, मजदूर हो या मोहन भागवत ही क्यों ना हों।
राहुल गांधी ने कहा, ‘राष्ट्रपति से हमने कहा कि ये जो कानून बनाए गए हैं ये किसान विरोधी हैं और इनसे किसानों,मज़दूरों का नुकसान होने वाला है। मैं प्रधानमंत्री से कहना चाहता हूं कि किसान हटेगा नहीं, प्रधानमंत्री को यह नहीं सोचना चाहिए कि किसान, मज़दूर घर चले जाएंगे।’
उन्होंने कहा कि जिस तरह से ये कानून बिना चर्चा के लाए गए हैं वह गलत है। उन्होंने कहा कि बिल पर चर्चा के लिए संसद का संयुक्त सत्र बुलाया जाना चाहिए। राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं एडवांस में चीज बोल देता हूं, मैंने कोरोना के बारे में बोला था कि नुकसान होने जा रहा है। उस समय किसी ने बात नहीं सुनी। आज मैं फिर से बोल रहा हूं किसान, मज़दूर के सामने कोई भी शक्ति खड़ी नहीं हो सकती।’राहुल गांधी ने कहा कि चीन ने भारत की हजारों किलोमीटर जमीन छीन ली है, PM उनके बारे में क्यों नहीं कहते?
एक तरफ आप सिस्टम को तोड़ रहे हो, किसान,मज़दूर को मार रहे हो और बाहर से ताकतें देख रही हैं, कह रही हैं कि नरेंद्र मोदी हिन्दुस्तान को कमजोर कर रहा है, हमारे लिए अच्छे अवसर बनने जा रहे हैं।राहुल गांधी द्वारा राष्ट्रपति को दो करोड़ किसानों का हस्ताक्षर सौंपे जाने के बाद बीजेपी ने राहुल गांधी पर जम कर निशाना साधा है और बीजेपी ने इसे फर्जी हस्ताक्षर बताया है। बीजेपी नेता सह मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि शायद वो(राहुल गांधी) इतिहास नहीं पढ़े हैं।
आपातकाल भारत के इतिहास में काले अक्षर में है, राहुल गांधी को पढ़ लेना चाहिए ।वहीं केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि राहुल जी राजनीतिक रोटियां सेंकना चाह रहें। उन्होंने स्वयं अपने घोषणा पत्र में कहा था कि अगर हम सत्ता में आए तो ये 3 बिल ले आएंगे और किसान को आज़ादी दिलाने के लिए APMC एक्ट से मुक्त करेंगे। वे किसान के कंधे पर बंदूक रखकर अपना निशाना साधना चाह रहे हैं ।