देश/डेस्क
गुरुवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 24,712 नएमरीज मिले है जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,01,23,778 पहुंच चुकी है।
वहीं 312 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,46,756 है ।मालूम हो कि देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 2,83,849 और कुल रिकवरी की संख्या 96,93,173 है।
आईसीएमआर द्वारा बताया गया कि देश में कल(23 दिसंबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 16,53,08,366 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 10,39,645 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं ।





























