राजेश दुबे
जम्मू कश्मीर में धारा 370 की समाप्ति के बाद हुए पहले डीडीसी चुनाव में बीजेपी को अप्रत्याशित सफलता मिली है ।कश्मीर में कमल खिलने से बीजेपी पार्टी पूरी तरह गदगद है ।बीजेपी के जीत से उत्साहित केंद्रीय मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कश्मीर की जनता ने अलगाव वादियों को तमाचा मारा है । श्री प्रसाद ने कहा कि यह कश्मीर के भविष्य की जीत है ।
उन्होंने कहा कि DDC चुनाव में लोकतंत्र की जीत हुई, लोगों की आशा की जीत हुई और पीएम मोदी जी ने जो कश्मीर के लिए सोचा ये उसकी जीत है। श्री प्रसाद ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि इस चुनाव में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आयी है।BJP को 75 सीटें मिली, नेशनल कांफ्रेंस को 67 सीट,PDP को 27 और कांग्रेस को 26 सीट मिली हैं ।
वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कश्मीर के लोगो ने चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। 51% से अधिक पोलिंग हुई। जो पिछले चुनावों की तुलना में बहुत अच्छी थी। गुपकार गैंग में बहुत से दल इकट्ठा होकर भी भाजपा और मोदी जी को चुनौती नहीं दे पाए।
श्री ठाकुर ने कहा कि भाजपा का वोट शेयर 38.74% है और गुपकार गैंग का कुल वोट 32.96% है। भाजपा को कुल 4,87,364 वोट मिले और NC, PDP तथा कांग्रेस का कुल वोट मिलाकर 4,77000 है जो भाजपा के वोट से काफी कम है ।
मालूम हो कि कुल 280 सीटो के लिए हुए मतदान में बीजेपी ने 80 उम्मीदवार खड़ा किया था जिसमें 75 उम्मीदवारों ने जीत हासिल किया है । इस चुनाव के लिए बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और शाहनवाज हुसैन को प्रभारी बनाया था । श्री हुसैन चुनाव की घोषणा के बाद से ही लगातार घाटी में कैंप किए हुए थे और भीषण ठंड में भी लगातार रैलियों और मीटिंग में हिस्सा लेकर पार्टी उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने हेतु जुटे हुए थे ।
परिणामों की घोषणा के बाद बीजेपी के इस जीत में शाहनवाज हुसैन की भूमिका की भी सभी सराहना कर रहे है और उन्हें जीत का श्रेय दे रहे है । श्री हुसैन ने ट्वीट कर कहा कि चुनाव में जीत से तिरंगे का सम्मान बढ़ा है ।उन्होंने कहा बीजेपी को मिले वोट गुपकार गठबंधन से अधिक है । श्री हुसैन ने कहा कि कश्मीर के नागरिकों ने वंशवादी राजनीति को नकार दिया है और पीएम मोदी के विकास की राजनीति को अपनाया है ।





























