देश/डेस्क
प्रयागराज जिले के फूलपुर तहसील में स्थित इफको के प्लांट में हुए गैस रिसाव से दो लोगों की मौत हो गई । वहीं करीब 15 लोग बीमार हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है ।मालूम हो की देर रात हुए अमोनिया गैस के रिसाव की वजह से अचानक ही अफरा-तफरी का माहौल मच गया ।डीएम भानु चन्द्र गोस्वामी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि रिसाव बंद हो गया है और सभी पीड़ितो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
घटना के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है ।सीएम ने कहा प्लांट में गैस रिसाव से हुई दुर्घटना से मन बेहद दुखी है। स्थानीय प्रशासन के प्रयासों से स्थिति पूर्णतः नियंत्रण में है।सभी घायलों का समुचित इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है। हादसे में दिवंगत हुए लोगों के परिजनों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं ।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 236





























