किशनगंज /प्रतिनिधि
शनिवार को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा ऑनलाइन राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया ।
मालूम हो कि राष्ट्रीय लोक अदालत का वर्चुअल उदघाटन श्री मनोज कुमार –I, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार-सह-जिला एवं सत्र न्यायाधीश, किशनगंज द्वारा किया गया । जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री अभिषेक कुमार मिश्रा ने बताया कि इस ऑनलाइन राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु 04 वर्चुअल पीठ का गठन किया गया था ,जिसमें श्री आशुतोष पाण्डेय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय, श्री रजनीश रंजन, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, श्री जीतेंद्र कुमार – I , अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम, श्री अरविन्द कुमार दास, मुंसिफ न्यायिक सदस्य एवं गैर न्यायिक सदस्य श्री मधुकर प्रसाद गुप्ता, पैनल अधिवक्ता, श्री टारजन कुमार दास, पैनल अधिवक्ता, श्री अनिन्दा कुमार दास, पैनल अधिवक्ता एवं श्रीमती मोनिका प्रसाद, पैनल अधिवक्ता थे ।
जानकारी के मुताबिक चार पीठों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से 213 पूर्व वाद मामले एवं न्यायालय में लंबित कुल 20 मामलों का निपटारा हुआ, जिसमें 17 मोटर वाहन दुर्घटना दावा मामले का निष्पादन हुआ जिसमें 86,15,000/- रूपये क्षतिपूर्ति का समझौता किया गया ।वहीं परिवार न्यायालय का 01 मामला, शमनीय आपराधिक 02 मामले निस्तारित हुए । विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा बताया गया कि पूर्व वाद मामले में 209 बैंक ऋण संबंधी और 04 टेलीफोन विभाग से जुड़े मामले थे ।
विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा वाट्सएप पर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि उपरोक्त 209 मामले में 8966484 रूपये का समझौता हुआ और बी0एस0एन0एल0 संबंधी मामले में 10,500 रूपये का समझौता हुआ | इस वर्चुअल राष्ट्रीय लोक अदालत में “सामा” की ओर से कोर मेनेजर समन रिजवान एवं केस मेनेज सुरभि, चेष्टा का भी योगदान रहा ।इसके अतिरिक्त इस वर्चुअल राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज के कर्मी श्री मो0 तौसिफ आलम एवं श्री राजीव कुमार दीक्षित का भी सराहनीय योगदान रहा है ।





























