बिहार : सीमांचल के 5 सीटो पर ओवेशी की पार्टी ने जमाया कब्जा

SHARE:

बिहार /डेस्क

बिहार विधानसभा के 5 सीटों पर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम कब्जा जमाने में अभी तक कामयाब हुई है । देर शाम तक आए परिणामों के मुताबिक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान अमौर सीट से जीत गए हैं । उन्होंने कॉन्ग्रेस के अब्दुल जलील मस्तान को हराकर जीत हासिल की है ।वही पूरे बिहार की नजर जिस किशनगंज के चार विधानसभा सीट पर थी, वहां से भी ए आई एम आई एम के 2 उम्मीदवारों ने जीत हासिल किया है ।मालूम हो कि जिले के कोचाधामन विधानसभा सीट से ए आई एम आई एम के इजहार अशर्फी ने जदयू के मुजाहिद आलम को हराने का काम किया है ।

किशनगंज जिले के ही बहादुरगंज विधानसभा सीट से ए आई एम आई एम के अंजार नईमी ने बीते चार टर्म से कांग्रेस के विधायक तौसीफ आलम को हरा दिया है । चुनाव में सबसे चौंकाने वाले नतीजे अररिया जिले के जोकीहाट से सामने आए हैं ।

जोकीहाट सीट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय तस्लीमुद्दीन के बेटे शाहनवाज आलम ने अपने ही भाई सरफराज आलम जो कि राजद की टिकट से चुनाव लड़ रहे थे उन्हें हरा दिया । एआईएमआईएम को पूर्णिया जिले के बाइसी विधानसभा सीट में भी सफलता मिली है यहां से सैयद रुकनुद्दीन ने जीत हासिल किया है ।

मालूम हो कि चुनाव प्रचार में महागठबंधन के नेताओं के द्वारा ओवैसी को बीजेपी की बी टीम और वोट कटवा पार्टी कह कर वोट नहीं देने की अपील की जा रही थी ।लेकिन मतदाताओं ने इस बात को सिरे से नकार दिया और ए आई एम आई एम उम्मीदवारों को एकमुश्त वोट देकर विधानसभा भेजने का काम किया है

सबसे ज्यादा पड़ गई