बिहार : श्री राम मंदिर निर्माण तक देश से समाप्त हो जाएगा नक्सलवाद -योगी आदित्यनाथ

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार /डेस्क

यूपी के मुख्य मंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बिहार पहुंचे और उन्होंने कई विधान सभा क्षेत्रों में बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी सभा की ।मालूम हो कि काराकाट के बुढ़वल हाई स्कूल मैदान में चुनाव सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कश्मीर से आतंकवाद समाप्त हो रहा है और देश में पल रहे नक्सलवाद को भी बीजेपी सरकार समाप्त करेगी ।

श्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश प्रगति पथ पर अग्रसर है और राम मंदिर निर्माण तक देश से नक्सलवाद समाप्त कर दिया जाएगा ।

उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में गरीबों के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की गई है।
आगे उन्होंने बिपक्ष को घेरते हुए कहा कि उनके लिए पूरा परिवार ही बिहार है लेकिन हमारे लिए देश ही सर्वोपरि है जो हाल कांग्रेस का है वही हाल राजद का है ऐसे में ये पार्टियां अपने परिवार से बाहर निकले में नाकाम है।

इस दौरान सभा में जय श्री राम के खूब नारे लगे ।
अपने भाषण में योगी आदित्यनाथ ने बताया कि सारे देशविरोधी ताकतें इस बार के चुनाव में एकजुट होकर सत्ता में आना चाहती है ताकि देश के अंदर अशांति फैलाया जा सके ।

उन्होंने इस दौरान लोगों में खासकर युवाओं से अपील की की आप सभी काराकाट के भाजपा प्रत्याशी राजेश्वर राज को जिताने के लिए जितने भी मित्र रिश्तेदार हैं उनको फोन कर चुनाव में जीत सुनिश्चित करेंगे ।

बिहार : श्री राम मंदिर निर्माण तक देश से समाप्त हो जाएगा नक्सलवाद -योगी आदित्यनाथ