किशनगंज /अब्दुल करीम
सोमवार को किशनगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है ।मालूम हो कि पुलिस ने जांच के दौरान करोड़ों रुपए मूल्य के चांदी का आभूषण जप्त किया है ।सदर थाना क्षेत्र के खगड़ा चेकपोस्ट पर अर्तिका कार से आभूषण जब्त किए गए है ।
मालूम हो कि विधान सभा चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए अवैध धन का उपयोग ना हो इसे लेकर पुलिस द्वारा लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है जिसमें पुलिस और सुरक्षा बलों को भारी सफलता भी मिल रही है ।जांच के दौरान अभी तक जिले में करोड़ों रुपए जप्त किए जा चुके है ।सोमवार को भी खगड़ा चेकपोस्ट से ही 60 लाख रुपए जब्त किए गए थे ।
वहीं आज देर शाम पुलिस ने खगड़ा चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान एक आर्टिका कार से करोड़ों रुपए मूल्य के चांदी के आभूषण जब्त किए है । जब्त किए गए आभूषणों में चांदी के मुकुट ,मूर्ति,ग्लास सहित अन्य सामग्री मौजूद है ।
एसडीओ शाहनवाज अहमद नियाजी ने बताया कि शक के आधार पर जब कार कि जांच की गई उसके बाद उक्त सफलता मिली है । वहीं बताया की दो लोगो को हिरासत में लिया गया है एवं पूछताछ कि जा रही है । श्री नियाजी ने बताया की पूछताछ में पता चला है कि आभूषण लेकर दोनों लोग कोलकाता से कूच बिहार जा रहे थे ।हिरासत में लिए गए दोनों लोगो द्वारा आभूषण का वैध कागजात नहीं दिखाया जा सका है । इसलिए आभूषण को जब्त किया गया है और मामले में इनकम टैक्स को भी सूचना देने की बात कही जा रही ।





























