किशनगंज :ग्राम रक्षा दल सदस्यों ने जिला पदाधिकारी से चुनाव ड्यूटी के लिए प्रदेश कार्यालय को पत्र लिखने हेतु  किया मांग 

SHARE:

किशनगंज /विजय कुमार साह

 बिहार ग्राम रक्षा दल के जिला अध्यक्ष श्री लक्ष्मी नारायण सिंह जिला महामंत्री उदय कुमार सिंह जिला सचिव पांडव लाल मंडल ने बताया कि बिहार ग्राम रक्षा दल के जवानों को मतदान में बूथ , सामान्य   ड्यूटी कार्य में लेने के लिए जिला पदाधिकारी से अनुमति चाहते है ।

जिला अध्यक्ष ने कहा कि हम सभी जवानों को पंचायत एवं प्रखंड जिला स्तर पर  अपनी विभाग के द्वारा जिला अधिकारी के नाम से पत्र भेजा जाए या अवगत कराया जाए ।नेताओ ने कहा की  11 सूत्री मांग को लेकर कई बार सरकार के संज्ञान में पत्र सौंपा गया है ।

लेकिन इस बीच  लोक डाउन हो गया था कोविड-19 कोरोना वायरस जैसी महामारी में भी 90 दिनों तक हम लोगों ने अपनी जान को जोखिम में डालकर के भी ड्यूटी में तैनात रहे हार नहीं माने और बिहार सरकार एवं भारत सरकार के अधिनियम का पालन करते हुए अब तक भी नहीं थके हैं ।

ग्राम रक्षा दल संघ किशनगंज के जिला अध्यक्ष श्री लक्ष्मी नारायण सिंह कहा गया कि वर्ष   1992 से अब तक कार्य में है जिला से प्रखंड एवं ग्राम पंचायत ग्राम कचहरी तक लगे रहे  रजिस्ट्रेशन संख्या 7183 दिनांक 2107 1972 के कार्य में हूं  ।

बिहार ग्राम रक्षा दल पत्रांक 3753 27 02 1981 धारा 2467 के तहत पंचायती राज विभाग अधिनियम 4 दस्तों में कार्य का विभाजन किया गया है ग्राम रक्षा दल को ग्राम पंचायत के सामान्य विषय आदेश के अधिनियम में रहे हुए प्रत्येक सदस्यों को निम्नलिखित समस्त कर्तव्य का पालन करते आ रहे हैं और अचार संहिता  लागू होने से पूर्व आश्वासन मिला था ।

उन्होंने कहा कि सरकार नियुक्ति एवं प्रमाण पत्र आवश्य  दे देगी उन्हें विश्वास है । लेकिन अभी भी लोकतंत्र में आस्थावान  व्यक्ति भी डगमगाने लगे हैं इसलिए पत्र निर्गत होने के बाद ही वो ड्यूटी करेंगे ।

सबसे ज्यादा पड़ गई