आखिर पकिस्तान ने माना pok भारत का हिस्सा ।

SHARE:

देश /डेस्क

आखिर देर से ही सभी लेकिन पाकिस्तान ने pok को भारत का हिस्सा मान लिया है । मालूम हो कि पाकिस्तान सरकार द्वारा कोरोना की जानकारी देने के लिए एक वेबसाइट बनाई है। इसमें पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) को भारत का हिस्सा बताया गया है। अभी तक पीओके पर पाकिस्तान अपना अधिकार जताता रहा है और वहां की सुप्रीम कोर्ट ने वहां पर चुनाव कराए जाने का आदेश दिया था। इस पर भारत ने कड़ा विरोध दर्ज कराया था। अब सरकारी वेबसाइट पर ही पीओके को इमरान सरकार ने भारत का हिस्सा बताया है।

मालूम हो कि 8 मई को भारतीय मौसम विभाग ने pok का मौसम दिखाना शुरू किया था यही नहीं भारत सरकार ने पाकिस्तान को pok खाली करने का आदेश भी हाल में जारी किया था ।

अब पाकिस्तान की अधिकृत वेबसाइट ने ही वो काम कर दिया है जिसकी मांग हर देश भक्त हिंदुस्तानी वर्षों से कर रहा था ।पाकिस्तान द्वारा जबरन किए गए कश्मीर को हिंदुस्तान में सामिल करने की मांग वर्षों से भारतीय जनमानस कर रहे हैं ।

सबसे ज्यादा पड़ गई