जनता की आवाज सुनी गई, पुलिस–पब्लिक संवाद में तुरंत मिला समाधान

SHARE:

किशनगंज/प्रतिनिधि

बुधवार को जिले के कुरलीकोट और गलगलिया थाना में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के द्वारा “जन सुनवाई सह पुलिस-पब्लिक संवाद गोष्ठी का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे ।इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री कुमार के द्वारा लोगों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा कई मामलों का त्वरित निष्पादन मौके पर ही किया गया। शेष लंबित मामलों के त्वरित समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक श्री कुमार ने कहा कि संवेदी पुलिस एवं सशक्त समाज की अवधारणा पर आधारित ‘निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भ्रष्टाचार मुक्त पुलिसिंग व्यवस्था’ को अपनाने पर विस्तार से चर्चा की गई।

साथ ही लोगों को ‘नशा मुक्ति, साइबर अपराध तथा यातायात नियमों’ के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। श्री कुमार ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि कही कोई अवैध गतिविधि अगर देखे तो उसकी सूचना पुलिस को दे और आपकी गोपनीयता बना कर रखी जाएगी ।

वही उन्होंने इंट्री माफिया,ड्रग तस्करों,मवेशी तस्करों के खिलाफ सख्त कारवाई की प्राथमिकता दोहराई है ।इस मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दो मंगलेश कुमार सिंह,थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई