जिला शिक्षा पदाधिकारी ने द्वितीय सोपान शिविर का किया औचक निरीक्षण

SHARE:

किशनगंज/निशांत

भारत स्काउट गाइड कार्यालय मातृ मंदिर परिसर में चल रहे द्वितीय सोपान शिविर का जिला शिक्षा पदाधिकारी नासिर हुसैन के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जहां निरीक्षण के क्रम में द्वितीय सोपान शिविर में मौजूद स्काउट और गाइड के छात्र-छात्राओं द्वारा किए जा रहे क्रियाकलापो से भी अवगत हुए।वहीँ मौके पर बच्चों के द्वारा बनाए गए टेंट पीचिंग कार्य, प्राथमिक सहायता की जानकारी,आग से बचाव की जानकारी सहित विभिन्न क्रियाकलापो को भी जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा देखा गया।

जहां इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी नासिर हुसैन ने कहा की इस प्रकार के प्रशिक्षण से बच्चों के भीतर अनुशासन के साथ ही साथ आत्मरक्षा सहित देश प्रेम की भावना का विकास होता है। यह प्रशिक्षण जिले के सभी प्रखंडों में आयोजित होनी चाहिए ताकि सभी बच्चों को इसका लाभ मिल सके।


वहीँ शिविर प्रधान सुशील कुमार गुप्ता ने बताया कि इस शिविर के दौरान बच्चों को ट्रिपल एच की जानकारी के साथ ही साथ आग से बचाव, आपद काल में राहत कार्य, प्राथमिक सहायता, अनुमान लगाना, मौर्स विधि के साथ ही साथ अन्य कई प्रकार की जानकारियां दी जा रही है।


इस दौरान मुख्य रूप से शिवीर प्रधान सुशील कुमार गुप्ता,शिवीर सहयोगी देवाशीष चटर्जी, टुनटुन पासवान, प्रदीप कुमार साह, अब्दुस समद, मो जमालूद्दीन गाइडर तृप्ति चटर्जी, सीनियर गाइड सीमा कुमारी, प्रियंका कुमारी के साथ ही साथ अन्य कर्मी एवं प्रशिक्षण मे मौजूद स्काउट और गाइड के छात्र – छात्रा मौजूद रहे।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई