संवाददाता/ किशनगंज
किशनगंज सांसद डॉ जावेद आजाद और विद्यायक कमरुल हुदा ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार से उनके कार्यालय में मुलाकात की और जिले की ज्वलंत समस्याओं से उन्हें अवगत करवाया साथ ही एक मांगपत्र विधायक कमरुल हुदा के द्वारा सौंपा गया।
विद्यायक श्री हुदा ने बताया कि जिले में सूखे नशे का कारोबार काफी बढ़ गया है जिससे युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है।
वही उन्होंने शराब बंदी के बावजूद भी शराब की बिक्री किए जाने की बात कही। श्री हुदा ने कहा कि जिले में अवैध खनन,अवैध इंट्री का कारोबार चल रहा है जिसपर तत्काल रोक लगाए जाने की जरूरत है ।श्री हुदा ने कहा कि पुलिस अधीक्षक द्वारा करवाई का आश्वासन दिया गया है।
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि ईदू हुसैन,सरफराज खान ,आजाद साहिल सहित अन्य लोग मौजूद थे।




























