डॉ चांदनी सहगल की टीम ने किया जटिल और चुनौतीपूर्ण ऑपरेशन
संवाददाता/ किशनगंज
किशनगंज स्थित माता गुजरी मेडिकल कॉलेज में महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है।जिसके बाद परिजनों में खुशी की लहर उमड़ पड़ी ।मालूम हों कि महिला जुली देवी जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत भोरहा पंचायत की निवासी है।महिला को पहले से एक बेटा और एक बेटी है। वही अब और चार बच्चे होने के बाद उनके घर में आधा दर्जन बच्चों की किलकारी गूंजेंगी। मालूम हो कि यह जटिल और चुनौतीपूर्ण ऑपरेशन डॉ. चांदनी सहगल के कुशल नेतृत्व में डॉक्टरों की विशेषज्ञ टीम द्वारा सफलतापूर्वक किया गया।
ऑपरेशन के दौरान चिकित्सकों ने पूरी सतर्कता और दक्षता का परिचय दिया, जिसके परिणामस्वरूप जच्चा और चारों नवजात पूरी तरह स्वस्थ हैं। चिकित्सकों के मुताबिक जन्म लेने वाले चारों बच्चों का वजन कम है इसलिए उन्हें आईसीयू में रखा गया है। अस्पताल उनके स्वास्थ्य की देखभाल के लिए उन्हें विशेष उपचार सेवाएं प्रदान कर रहा है।फिलहाल सभी को चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है और उनकी स्थिति संतोषजनक बताई जा रही है।
बच्चो के नाना ने इस सुखद क्षण पर खुशी जाहिर करते हुए इसे ईश्वर का अनुपम उपहार बताया। परिवार का कहना है कि डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की मेहनत व समर्पण के कारण यह चमत्कार संभव हो पाया।
किशनगंज मेडिकल कॉलेज के इस सफल ऑपरेशन से न सिर्फ परिवार में खुशी की लहर है, बल्कि यह संस्थान की चिकित्सा क्षमता और डॉक्टरों की कार्यकुशलता का भी प्रमाण है।अस्पताल में एक ही समय में चार बच्चों के जन्म लेने पर खुशी और जश्न का माहौल था। शुरुआत में थोड़ी घबराहट हुई। हालांकि प्रसव सुचारू रूप से होने पर डॉक्टरों सहित महिला के रिश्तेदारों ने राहत की सांस ली।
परिजनों ने डॉ चांदनी सहगल और पूरी टीम को इस ऐतिहासिक सफलता के लिए बधाई दी है।
एमजीएम के रजिस्ट्रार डॉ इच्छित भारत ने कहा कि जच्चा के साथ साथ साथ सभी बच्चा सुरक्षित हैं। सभी का इलाज एमजीएम मेडिकल कॉलेज मे जारी है।डॉक्टरस की टीम ने सफल ऑपरेशन किया है। यह पहला ऑपरेशन हुआ जिसमे एमजीएम मेडिकल कॉलेज मे चार बच्चा हुआ है। डॉ इच्छित ने कहा कि यह गरीब परिवार से हैं।जिसका पूरा व्यवस्था एमजीएम की ओर से किया जा रहा है।किसी प्रकार की परेशानी परिवार को नहीं होगी।डॉक्टर की टीम के नेतृत्व मे मरीजों का देख रेख किया जा रहा है।पुरे टीम बधाई के पात्र है।
टीम मे ये थे शामिल-
डॉ इच्छित ने बताया कि इस सफल ऑपरेशन का नेतृत्व सर्जन डॉ चांदनी सेघल, डॉ ईराम, डॉ अभजोत, डॉ रीता पॉल, डॉ एसी जैन सहित टीम मे अन्य कर्मी शामिल थे।पुरे टीम बधाई के पात्र हैं।




























