ठाकुरगंज/मो मुर्तुजा
ठाकुरगंज थानाक्षेत्र में फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह के एक सदस्य को लखनऊ एटीएस की टीम ने ठाकुरगंज पुलिस के सहयोग मुंशीभीट्टा स्थित दुकान से गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार आरोपी की पहचान अरमान मुशींभीट्टा ठाकुरगंज निवासी के रूप में हुई है। अरमान से आवश्यक पूछताछ के बाद एटीएस टीम उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर यूपी रवाना हो गई है।मालूम हो कि एटीएस टीम में इंस्पेक्टर भरत भूषण तिवारी अन्य तीन सदस्य शामिल थे।एटीएस की विशेष टीम ने आरोपी के दुकान से छापेमारी करते हुए लैपटाप,13 ,थंप स्केनर, प्रिंटर,कई प्रकार के दस्तावेज बरामद किए है।
थानाध्यक्ष मकसूद आलम अशरफी ने बताया कि एटीएस की टीम कांड संख्या 9/2025 के आरोपी को ठाकुरगंज पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार करके अपने साथ ले गई है। फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह में आरोपी शामिल था।आरोपी से पूछताछ में कई चौकाने वाले खुलासे किए है।जिसकी जांच में एटीएस टीम जुटी हुई है।आरोपी के पास जब्त किए गए दस्तावेजों से बड़े खुलासे की आशंका है।गौरतलब हो कि इससे पूर्व भी किशनगंज पुलिस के द्वारा फर्जी आधार कार्ड बनाने के मामले का खुलासा किया जा चुका है।
फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का सीमावर्ती क्षेत्रों से पुराना कनेक्शन रहा है।वर्ष 2025 के जून माह में भी जियापोखर थानाक्षेत्र में फर्जी आधार कार्ड बनाने गिरोह का भंडाफोड़ हुआ था।
इन गिरोहों का कनेक्शन नेपाल ,बंगाल,यूपी तक फैला हुआ है।
एटीएस टीम ने वर्ष 2025 को 18 अगस्त को इस गिरोह के खिलाफ मामला दर्ज किया था।उसके बाद यूपी के विभिन्न इलाको से दस आरोपियों की गिरफ्तारी की थी।उसके बाद बंगाल व बिहार से आरोपियों को गिरफ्तार किया है।टीम को आशंका है कि अवैध घुसपैठ करने वालो के लिए यह गिरोह फर्जी आधार कार्ड बनाने कारण कार्य करता है ।ताकि घुसपैठ कराने में आसानी हो।ठाकुरगंज से युवक की गिरफ्तारी के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है ।




























