किशनगंज:थाना पहुंचने वाले आगंतुकों का अनिवार्य रूप से रजिस्टर में दर्ज होगा नाम

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि

एसपी संतोष कुमार ने पदभार संभालते ही सख्ती और सुधार की मुहिम शुरू कर दी है। उन्होंने पुलिस थानों में आम लोगों की सुविधा और पुलिस व्यवस्था को पारदर्शी बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। नए एसपी संतोष कुमार ने सभी थानों में सख्त निर्देश जारी किए हैं की अब किसी भी व्यक्ति की थाने में एंट्री बिना रजिस्टर किए नहीं होगी। थाने में आने-जाने वाले हर व्यक्ति का नाम, पता, मोबाइल नंबर और आने का कारण विजिटर रजिस्टर’ (आगंतुक पंजी) में अनिवार्य रूप से दर्ज किया जाएगा।

बिना किसी उचित कारण के आने वालों को रोका जाएगा। इस नियम का मुख्य उद्देश्य थानों में बिचौलियों की अनावश्यक एंट्री रोकना, आम नागरिकों को बिना किसी परेशानी के काम करवाना और पुलिस की छवि को बेहतर बनाना है। सोमवार से इस नियम की शुरुआत की गई।जहां सदर थाना के अवर निरीक्षक संखराज कर्ण थाना आने वाले लोगों से कारण पूछ रहे थे और इनकी इंट्री रजिस्टर में की जा रही थी।एसपी संतोष कुमार का कहना है कि बिचौलियों की वजह से पुलिस की छवि खराब होती है और आम लोग परेशान होते हैं।

इस नए नियम से थानों में अनावश्यक भीड़ कम होगी, काम तेजी से होगा और पारदर्शिता बढ़ेगी। इस व्यवस्था की सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के लिए थानों में लगे सीसीटीवी फुटेज की नियमित जांच की जाएगी। विजिटर रजिस्टर की भी समय-समय पर उच्चाधिकारियों द्वारा जांच होगी। यदि कोई पुलिसकर्मी इस आदेश का पालन नहीं करता है, तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।यह कदम जिले में पुलिस सुधार की दिशा में एक सकारात्मक शुरुआत माना जा रहा है।

स्थानीय लोगों ने नए एसपी की इस पहल की सराहना की है और उम्मीद जता रहे हैं की इससे थानों में भ्रष्टाचार और दलाली पर लगाम लगेगी। जिले में पहले से ही अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस सक्रिय है, लेकिन यह नया नियम पुलिस और जनता के बीच विश्वास बढ़ाने में मददगार साबित होगा। एसपी संतोष कुमार ने कहा कि पुलिस का काम जनसेवा है, न कि दलालों को बढ़ावा देना। आम नागरिक बिना किसी मध्यस्थ के थाने आकर अपना काम करवा सकेंगे। यह नियम सभी थानों में तत्काल लागू कर दिया गया है और इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई