संवाददाता/बहादुरगंज
किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड मुख्यालय में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । मालूम हो कि प्रखंड प्रशासन के द्वारा आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में विधायक तौसीफ आलम एवं मौके पर मौजूद अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों के द्वारा सैकड़ो जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया ।मालूम हो कि जिले में भीषण ठंड पड़ रही है।
जिससे जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो चुका है।विधायक तौसीफ आलम ने इस मौके पर कहा कि आज लगभग 200 लोगो के बीच कंबल वितरण किया गया है और आगे भी पंचायत स्तर कर कंबल का वितरण किया जाएगा ।
वहीं उन्होंने चौक चौराहे पर अलाव की व्यवस्था नहीं किए जाने पर नाराजगी जाहिर किया है।इस मौके पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी वरूण सरदार,हसीब आलम,किंग हसन,सलाउद्दीन सहित अन्य लोग मौजूद थे।





























