किशनगंज/रणविजय
19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट स्वर्णजीत शर्मा के कुशल मार्गदर्शन एवं निर्देशन में 19वीं वाहिनी के डॉक्टर मगराज चौधरी असिस्टेंट कमांडेंट मेडिकल सशस्त्र सीमा बल के द्वारा मेडिकल सिविक एक्शन प्रोग्राम अंतर्गत नि:शुल्क दवा वितरण तथा प्राथमिक नेत्र जांच शिविर का सोमवार को एसएसबी कंपनी प्रधान कार्यालय सुखानी में सफल आयोजन किया गया. जिसमें असिस्टेंट कमांडेंट आदित्य गुप्ता एवं उनकी टीम मौजूद थें. शिविर सिलीगुड़ी ग्रेटर लायंस आई हॉस्पिटल के डॉक्टर राजेश सैनी के मार्गदर्शन एवं डॉक्टर पंकज सूद की उपस्थिति व सहयोग से संपन्न हुआ है.
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सीमावर्ती एवं दूरदराज क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को सुलभ एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना तथा नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना था. शिविर के दौरान विशेषज्ञ नेत्र चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा नागरिकों की गहन प्राथमिक नेत्र जांच की गई.
उक्त शिविर में कुल 220 नागरिकों ने भाग लेकर नेत्र जांच कराई. जांच के उपरांत चिकित्सक ने नेत्र रोगियों को आवश्यक सलाह दी तथा शिविर में भाग लेने वाले लाभार्थियों को आवश्यकता अनुसार नि:शुल्क 105 चश्मे भी प्रदान किए गए. इस जनकल्याणकारी पहल से स्थानीय नागरिकों को विशेष लाभ प्राप्त हुआ है लाभ प्राप्त करने वाले रोगियों ने इस सहयोग के लिए एसएसबी के कार्यों की काफी सराहना की है.





























