खगड़ा मेला का जिला पदाधिकारी विशाल राज ने किया उद्घाटन,एक महीने तक चलेगा मेला

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज के ऐतिहासिक खगड़ा मेला का सोमवार को विधिवत उद्घाटन जिला पदाधिकारी विशाल राज,जिला परिषद अध्यक्ष रुकैया बेगम,माता गुजरी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ इच्छित भारत सहित अन्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर एवं फीता काटकर किया गया।मालूम हो कि खगड़ा मेले का इतिहास लगभग 140 साल पुराना है।

इसकी शुरुआत ब्रिटिश शासन के दौरान 1883 में नवाब सैयद जैनुदीन हुसैन मिर्जा द्वारा किया गया था। आजादी के बाद, 1952 में यह मेला प्रशासन के अधीन आ गया। वही 2024 में इसे राजकीय मेला का दर्जा प्रदान किया गया।मेला में मनोरंजन के तमाम साधन उपलब्ध है। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी विशाल राज ने जिले वासियों से शांतिपूर्ण माहौल में मेला का आनंद उठाने की अपील की।बताते चले कि एक महीने तक चलने वाले खगड़ा मेला का जिले वासियों को इंतजार रहता है ।

यहां दूरदराज से लोग पहुंचते है और अपना मनोरंजन करते है।उद्घाटन के अवसर पर ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था जहां कलाकारों द्वारा एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति दी गई जिसे सुन और देख कर दर्शक झूमने पर मजबूर हो उठे।मेला के व्यवस्थापक सुबीर कुमार और बबलू साहा ने कहा कि मेला में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है साथ ही शौचालय आदि की व्यवस्था भी की गई है ताकि लोगों को कठिनाई नहीं हो।।

उन्होंने कहा कि इस साल मेला में कई तरह के विदेशी झूले लाए गए है ।उन्होंने कहा कि मनोरंजन की तमाम व्यवस्था मेला में की गई है।इस मौके पर मिक्की साहा,पार्षद प्रतिनिधि संजय पासवान,अनवर अंसारी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई