बिहार में नजगरानी विभाग द्वारा आए दिन घूसखोर कर्मचारियों के खुलाफ कारवाई की जा रही है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में कार्यरत राजस्व कर्मचारी लगातार निगरानी के हत्थे चढ़ रहे है ।विभाग ने पूर्वी चंपारण जिले के छौड़ादानो अंचल में बड़ी कार्रवाई की है। निगरानी विभाग की टीम ने छौरादानो अंचल क्षेत्र के भेलवा पंचायत में पदस्थापित राजस्व कर्मचारी सोनू कुमार को घुस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक छौड़ादानो प्रखंड क्षेत्र के धरहरी गांव निवासी शिकायतकर्ता रामबाबू प्रसाद अपने पैतृक जमीन से संबंधित परिमार्जन और दाखिल-खारिज के कार्य के लिए राजस्व कर्मचारी सोनू कुमार द्वारा पहले 40 हजार रुपये की अवैध मांग की गई थी।जिसके बाद 15 हजार रुपये में सौदा तय हुआ।पीड़ित के द्वारा मामले की शिकायत निगरानी विभाग में की गई जिसके बाद आज प्रथम क़िस्त 5 हजार रिश्वत लेते रंगे सोनू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।
पूरी कार्रवाई निगरानी डीएसपी विंध्याचल प्रसाद के नेतृत्व में की गई। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को निगरानी कार्यालय ले जाया गया, जहां उससे गहन पूछताछ की जा रही है। साथ ही कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई भी जारी है।





























