शहरी जलापूर्ति योजना में राशि की बंदरबांट का आरोप, बीजेपी जिला महामंत्री कौशल झा ने पत्र लिख कर की कारवाई की मांग

SHARE:

किशनगंज/प्रतिनिधि 

भारतीय जनता पार्टी किशनगंज जिला महामंत्री कौशल झा ने शहरी जलापूर्ति योजना में बड़े पैमाने पर अनियमितता को लेकर मंत्री लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण,मंत्री नगर एवं आवास विभाग,जिला पदाधिकारी किशनगंज के साथ साथ कार्यपालक पदाधिकारी लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण किशनगंज को पत्र लिख कर कारवाई की मांग की है।

उन्होंने कहा कि नगर पंचायत बहादुरगंज में  लगभग पाँच वर्ष पूर्व तेरह करोड़ की राशि पर शहरी जलापूर्ति हेतु निविदा आमंत्रित कर नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों को शामिल कर कुल 27 (सत्ताईस) आयरन रिमुभल संयत्र स्थापित किया गया था ।लेकिन योजना में खानापूर्ति की गई और योजना कमीशन खोरी की भेंट चढ़ गया।जिसकी वजह से नगरवासियों को आयरनमुक्त पीने योग्य पानी से जुड़ी आवश्यक नागरिक सुविधा मुहैया नही हो पायी है ।

उन्होंने कहा कि  अधिकांश आयरण रिमुभल संयंत्र का समुचित रख-रखाव नही होने एवम जलापूर्ति के नाम पर आयरनमुक्त पानी के स्थान पर आयरणयुक्त पानी की आपूर्ति के कारण नगरवासी सरकारी जलापूर्ति से जुड़ा पानी पिना तो दूर कपड़ा धोने तक से परहेज कर रहे है ।

उन्होंने कहा कि नगर पंचायत बहादुरगंज में शहरी जलापूर्ति के नाम पर संवेदक, अभियंता एवम पदाधिकारी की मिलीभगत से करोड़ो राशि की योजना के नाम पर भारी अनियमितता को नजर अंदाज नही किया जा सकता है ।उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच कर कारवाई की मांग वो करते हैं।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई