छात्रों को अपने करियर का चयन स्वाभाविक रुचि के आधार पर करना चाहिए : डॉ. ख़ालिद

SHARE:

बैगना सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित करियर गाइडेंस एवं काउंसलिंग कैंप में दिया प्रेरक संबोधन।

किशनगंज/विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बैगना पंचायत स्थित बैगना सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बुधवार को करियर गाइडेंस एवं काउंसलिंग कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें जामिया मिल्लिया इस्लामिया, नई दिल्ली से आए प्रख्यात शिक्षाविद, कवि एवं वक्ता डॉ. ख़ालिद मुबश्शिर ने छात्रों को करियर चयन को लेकर महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम में कक्षा 9 से 12 तक के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।


अपने संबोधन में डॉ. ख़ालिद मुबश्शिर ने कहा कि किसी भी विषय या कोर्स का अपना अलग से कोई “स्कोप” नहीं होता, बल्कि व्यक्ति स्वयं अपने परिश्रम, लगन और क्षमता के बल पर स्कोप बनाता है। कोई भी कोर्स न तो अपने आप में अच्छा होता है और न ही बुरा। वही कोर्स श्रेष्ठ होता है, जिसके लिए ईश्वर ने आपको बनाया है। उन्होंने कहा कि बुद्धिमत्ता का पैमाना केवल गणित या विज्ञान में अधिक अंक लाना नहीं है, बल्कि प्रत्येक छात्र किसी न किसी क्षेत्र में अवश्य प्रतिभाशाली होता है।

आवश्यकता इस बात की है कि छात्र स्वयं को पहचाने और अपनी स्वाभाविक रुचि के अनुसार ही करियर का चयन करे। डॉ. मुबश्शिर ने यह भी स्पष्ट किया कि आज के समय में मेडिकल और इंजीनियरिंग ही सब कुछ नहीं है। दुनिया में ज्ञान और कौशल के हजारों क्षेत्र मौजूद हैं, जिनमें बेहतर भविष्य की असीम संभावनाएं हैं। उन्होंने छात्रों को आत्ममंथन करने, अपने भीतर की रुचि और क्षमता को समझने तथा बिना सामाजिक दबाव के अपने करियर का निर्णय लेने की सलाह दी।

उनका संबोधन छात्रों के लिए न केवल मार्गदर्शक रहा, बल्कि अत्यंत प्रेरणादायक भी सिद्ध हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के हेड मास्टर एवं प्रबंधक मास्टर अली आज़म रब्बानी ने की। उन्होंने कहा कि ऐसे करियर गाइडेंस कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों के लिए बेहद आवश्यक हैं, जिससे वे सही दिशा में आगे बढ़ सकें। कार्यक्रम का कुशल संचालन स्कूल के शिक्षक एवं प्रसिद्ध कवि मास्टर मुबीन अख़्तर ‘उमंग’ ने किया। उन्होंने डॉ. ख़ालिद मुबश्शिर के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे एक उत्कृष्ट कवि और आलोचक होने के साथ-साथ प्रभावशाली वक्ता भी हैं और अपनी अनोखी शिक्षण शैली के कारण विश्वविद्यालय स्तर के छात्रों में अत्यंत लोकप्रिय हैं।


इस अवसर पर छात्र शहपर रसूल और मुह़म्मद सालिक ने शिक्षा विषय पर अपने सुंदर और सारगर्भित विचार प्रस्तुत कर सभी को प्रभावित किया। वहीं विद्यालय के शिक्षक मास्टर शकील अकरम एवं मास्टर राग़िब अहसन ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ. ख़ालिद मुबश्शिर विभिन्न प्रतिष्ठित साहित्यिक, शैक्षणिक और सामाजिक संगठनों से जुड़कर समाज के लिए सराहनीय सेवाएं दे रहे हैं।


कार्यक्रम के दौरान डॉ. ख़ालिद मुबश्शिर के स्वागत में मैडम अंजना कुमारी ने अपनी मधुर आवाज़ में एक गीत प्रस्तुत किया, जिसे उपस्थित लोगों ने खूब सराहा। कैंप में विद्यालय के शिक्षक मोहम्मद फिरोज़, विक्रम कुमार, मोहम्मद आज़ाद, महजबीं बेगम, आलिया निशात, बीबी आफ़िया तरन्नुम, ज़र्रीन फ़ातिमा एवं श्वेता रंजन सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं भी मौजूद रहीं। अंत में विद्यालय प्रशासन ने डॉ. ख़ालिद मुबश्शिर के प्रति आभार व्यक्त किया और ऐसे कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित करने की बात कही। यह कार्यक्रम छात्रों के करियर निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई