नेपाल से वरिष्ठ पत्रकार अरुण कुमार की रिपोर्ट
नेपाल पुलिस द्वारा एक युवक को गोली मार देने से उसकी मौत के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है । आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना के बाद नेपाल में जमकर विरोध प्रदर्शन किया है।मृतक युवक बिहारी मूल का था जो कि भारत नेपाल सीमा से सटे सुनसरी जिले के लौकही गांव का निवासी था।
मिली जानकारी के मुताबिक नेपाल पुलिस ने कथित तौर पर तस्कर बताकर उसे गोली मार दी. जिसके बाद उग्र हुए लोगों ने जमकर प्रदर्शन और पथराव किया. फिलहाल मृतक के शव का घर पर परिजन इंतजार कर रहे है और अंतिम यात्रा की तैयारी चल रही है।।
परिजनों ने बताया कि मृतक युवक विजय साह ई रिक्शा चलाता था ।इसी क्रम में वो चीनी का बोरा लेकर नेपाल गया था ।जहा नेपाल पुलिस के द्वारा उससे रुपए की मांग की गई ।युवक ने रुपया देने में असमर्थता जताया जिसके बाद नेपाल पुलिस के एक जवान ने उसे गोली मार दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
परिजनों का कहना है कि टोटो पर चीनी की बोरी ला रहा था पैसे के लेन देन को लेकर हाथपाई हुई फिर नेपाली पुलिस ने गोली चला दी जिसमें उसकी मौत हो गयी. वही दूसरी ओर नेपाली पुलिस कथित तौर पर तस्कर द्वारा पहले गोली चलाने का दावा कर रही है.।प्रदर्शनकारियों का कहना है कि आरोपी पुलिस जवान की गिरफ्तारी कर उसके ऊपर सख्त कारवाई होनी चाहिए साथ ही मृतक के परिजनों को मुआवजा मिलना चाहिए।इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है

























