ठाकुरगंज/कुलभूषण सिंह
बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे कथित अत्याचार के विरोध में भाजपा ठाकुरगंज नगर इकाई द्वारा सोमवार को भातडाला चौक पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के शासक मो. यूनुस का पुतला दहन कर आक्रोश जताया गया।
प्रदर्शन के दौरान भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि बीते कई महीनों से बांग्लादेश में हिंदू समुदाय को सुनियोजित तरीके से निशाना बनाया जा रहा है। वहां हिंदुओं के साथ हिंसा, उत्पीड़न और हत्याओं की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जो गंभीर मानवाधिकार उल्लंघन के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय चिंता का विषय है।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की कि बांग्लादेश सरकार पर कूटनीतिक दबाव बनाकर वहां रह रहे हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
इस कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा नगर अध्यक्ष अतुल सिंह ने किया, जबकि संचालन नगर महामंत्री चंद्रकांत गौतम ने किया।
मौके पर भाजपा नेता अनिल महराज, जिला प्रवक्ता अरुण सिंह, विजय शर्मा, सह पार्षद अमित सिन्हा, पार्षद बबलू दास, दीनानाथ पांडेय, नरेश जैन, नरेश साह, गौरव गुप्ता, महिला मोर्चा जिला महामंत्री अंजली मंडल, नगर अध्यक्ष रीना कर्मकार सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

























